ADMISSION RULES

कु.  सीमा गुडेसर की स्मृति में 

सीमा मेमोरियल महाविद्यालय की स्थापना 2005 जन्म तिथि 15 दिसम्बर 1983 पुण्य तिथि- 11 नवम्बर 2002

संदेश

प्रिय विद्यार्थियों 

जैसाकि ज्ञातत्व है कि परबतसर नगर में  ‘‘सीमा मेमोरियल महाविद्यालय ’’ ने षिक्षा के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से नये आयाम स्थापित किये है। महाविद्यालय ने षिक्षा जगत में नवीन आयाम स्थापित कर नगर ही अपितु आसपास के समस्त क्षेत्रों में स्पष्ट छवि के साथ अपने आप को स्थापित किया है । इस सब के लिए धन्यवाद के पात्र है- आप और आपका दिया हुआ सहयोग । 

महाविद्यालय अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में कटिबद्ध है, जिसनें नगर में उच्च षिक्षा की कमी को पूर्णतः दूर करने हेतु प्रयासरत है। इस महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं पिछले 15 वर्षो से पूर्ण शैक्षणिक वातावरण में रहते हुए उच्च षिक्षा के माध्यम से सपनों को परिपूर्ण करने में लगन से क्रियाषील है।

इस महाविद्यालय में आपको सही मागदर्षन मिले तथा आपका सर्वागीण विकास हो,

यही हमारा प्रयास रहेगा। इसके लिए आपसे हम यह आषा करते हैं कि आप महाविद्यालय में अनुषासित एवं कर्त्तव्यपरायण बनकर रहें जिससें की हम अपने लक्ष्यों व उद्देष्यों की प्राप्ति कर सकें । 

आप के भावी जीवन की सफलता हेतु शुभकामनाओं के साथ षिक्षा एवं रोजगार को समर्पित संस्थान 

।। सीमा मेमोरियल महाविद्यालय परिवार ।।

स्नातक पाठयक्रम 

बी.ए. पार्ट प्रथम 

अनिवार्य विषय:- 1.   हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गांधी दर्षन 

ऐच्छिक विषयः 1.  हिन्दी साहित्य

2. अंग्रेजी साहित्य

3. भूगोल 

4. इतिहास

5. राजनीति विज्ञान

बी.ए. पार्ट द्वितीय 

ऐच्छिक विषयः 1.  हिन्दी साहित्य

2. अंग्रेजी साहित्य

3. भूगोल 

4. इतिहास

5. राजनीति विज्ञान

बी.ए. पार्ट तृतीय

ऐच्छिक विषयः 1.  हिन्दी साहित्य

2. अंग्रेजी साहित्य

3. भूगोल 

4. इतिहास

5. राजनीति विज्ञान

 

शुल्क सम्बन्धी नियम

शुल्क नियमावली

महाविद्यालय में प्रवेष के इच्छुक प्रत्येक छात्र/ छात्रा को नियमानुसार शुल्क जमा करवाना आवष्यक है। किसी छात्र/ छात्रा को शुल्क जमा कराने पर ही प्रवेष मिल सकेगा। और उसका नाम भी उपस्थिति रजिस्टर में तभी अंकित किया जायेगा, ऐसा न करने पर उसे विलम्ब शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान निम्नतालिका के अनुसार होगा-

शुल्क तालिका

स्नातक प्रथम वर्ष / द्वितीय वर्ष / तृतीय वर्ष

पंजीयन शुल्क 100/- रूपये 

वार्षिक शुल्क 8500/- रूपये

एक मुष्त में जमा कराने पर 8000/- रूपये

प्रथम किष्त द्वितीय किष्त कुल राषि 

5000/- रूपये 3500/- रूपये 8500/- रूपये

शुल्क बैक में चालान द्वारा जमा किया जायेगा

महाविद्यालय का फॉर्म नीचे दिए गए पीडीऍफ़ आइकॉन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं ..